नोएडा, फरवरी 19 -- नोएडा, संवाददाता। महिला ने अपने पति और बैंककर्मियों के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि पति ने बैंककर्मियों के साथ मिलकर उसके फर्जी हस्ताक्षर करके दिल्ली स्थित संपत्ति पर 41 लाख रुपये का लोन निकाल लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला इटावा के गांव खुदायगंज निवासी कृष्णा सिंह ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उनकी शादी वर्ष 2008 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी कुलभूषण सिंह से हुई थी। वह सात जून 2022 से अलग रह रही हैं। उन्होंने पति से तलाक लेने के लिए केस दायर कर रखा है। शादी के बाद से उन्हें पति द्वारा प्रताड़ित किया गया। मायके से मंगवाए रुपये से दिल्ली के कोंडली में फ्लैट खरीदने के लिए संयुक्त रूप से आठ नवंबर 2017 में आईडीबीआई बैंक से 42 लाख रुपये का लोन लिया। दा...