शाहजहांपुर, मार्च 6 -- अल्हागंज। अल्हागंज के कनारी बांक गांव में पत्नी व दो नाबालिग पुत्रियों को मारपीट कर घर से बेघर किये जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा लिखा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति व पुत्र को नामजद किया गया है। कनारी बांक निवासी महिला जैवी ने पुलिस को दी। तहरीर में बताया कि पिछले माह में उसके पति गयालाल व पुत्र मनोज ने उसे व उसकी दो नाबालिग पुत्रियों को घर ने मारपीट कर निकाल दिया। उक्त दोनों लोग कई बार गाली गलौज व मारपीट की घटना के बाद घर से निकाल चुके हैं। कुछ भले लोगों के द्वारा किये गए प्रयासों से हमें घर पर रखा व फिर झगड़ा करके हम तीनों को घर से निकाल दिया। कई बार बेटियों को घर में पनाह देने की मिन्नतें कीं, परन्तु दबंग पति द्वारा एक न सुनी गई। काफी इंतजार के बाद भी पति द्वारा घर में रखने को तैयार न होने से निराश ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.