लखनऊ, जून 11 -- रहीमाबाद के अहिंडर गांव में 25 वर्षीय विजय उर्फ गप्पू की हत्या पड़ोस में रहने वाली उसकी प्रेमिका ने पति और नए दोस्त के साथ मिलकर की थी। दरअसल दोनों के कई साल से संबंध थे। इसके साथ ही महिला के प्रेम प्रसंग एक नए युवक से भी हो गए थे। महिला के विजय से संबंधों की जानकारी उसके पति को भी हो गई थी। राज खुला तो महिला ने पति को विश्वास में लिया और फिर दोस्त के साथ मिलकर विजय की हत्या की साजिश रचकर उसका कत्ल कर दिया। साक्ष्यों और बयानों के आधार पर बुधवार को रहीमाबाद पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का राजफाश कर महिला उसके पति और दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में कुंती उसका पति रामभज और दोस्त जब्बार है। कई साल से कुंती के विजय उर्फ गप्पू से प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी कुछ दिन पहल...