मुरादाबाद, मार्च 9 -- मुरादाबाद। मुकदमे की पैरवी करने पर पति और देवर ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी महिला को मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस के जिगर कालोनी निवासी सुजैन खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह चक्कर की मिलक निवासी रईस अहमद से हुआ था। पीड़िता के अनुसार पति और उसके परिवार वालों से उसकी मुकदमेबाजी चल रही है। इसी कारण वह कई साल से बच्चों को लेकर मायके में रह रही है। पीड़िता के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे पति रईस अहमद और देवर वकार उर्फ मुन्नू बच्चों को छोड़ने के बहाने आए और फ्लैट के नीचे बुलाकर गाली गलौज शुरूकर दी। पीड़िता के अनुसार उसने विरोध किया तो आरोपी पति और देवर ने लातघूंसों से पीटना शुरू कर दिया। चीखपुकार मच...