मऊ, दिसम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली में एक महिला ने अपने पति, जेठ पर खुद अपने और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके दो जेठ उसके साथ बलात्कार करते थे, साथ ही साथ पति भी उनका साथ निभाते हुए नाबालिग बेटी के साथ गलत काम में शामिल है। शहर कोतवाली पुलिस टीम पीड़ित महिला और उसकी बेटी को मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दी। शहर कोतवाली पुलिस टीम मेडिकल मुआयना के बाद पीड़ितों का बयान दर्ज कराएगी। मामले में पुलिस टीम दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...