जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के कोनिका गांव निवासी सुन्दरी देवी ने अपने पति एवं सास, ससुर पर प्रताड़ित एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित सुंदरी देवी के आवेदन पर सदर थाने में तीन लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि महिला के पति एवं सास, ससुर पर आरोप लगाया गया है कि मारपीट करते हुए प्रताड़ित किए हैं। इस मामले में 9 लोगों पर केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...