हरिद्वार, नवम्बर 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर कोतवाली निवासी महिला ने एक महिला ने अपने पति, सास, और पति के दोस्त व उसकी पत्नी पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैथवाड़ा मंडी का कुआं ज्वालापुर निवासी आशमी ने ज्वालापुर पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसने बीती 19 नवंबर को थाने में अपने पति दानिश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जानकारी दानिश और उसके दोस्त शाहनूद को लगी तो शाहनूद ने बीती 21 नवंबर को दिन में फोन किया और अभद्र व अश्लील टिप्पणी की। इतना ही नहीं उसे डराया धमकाया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसका अपहरण कराकर शव को खुर्द बुर्द क...