शामली, जुलाई 7 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पंसारियान निवासी एक महिला ने एसपी कार्यालय पर शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों ने घर के बाहर खडे रहकर छेडछाड करने और बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडित महिला ने मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पंसारियान निवासी गुलफसा पत्नी सलमान ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि गत 25 मई को मैं अपने मायके में अपने पत्ति के साथ आयी थी। मेरा दो साल का बेटा बाहर खेल रहा था। आरोप है कि पडौसी आमिर पुत्र सत्तार का 12 साल का पुत्र भी बाहर खेल रहा था। तभी आमिर वहां पहुंचा और बच्चों के साथ मारपीट की। विरोध किया आमिर व उसकी पत्नी तब्बुर तब्बुसम व उसके भाई वासिफ ने भी परिजनों के साथ गली गलौच की और मारपीट की। महिला ने बताया कि शिकायत कोतवाली पु...