लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर की एक महिला ने पड़ोसी पर छेड़छाड़ और विरोध करने पर अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवार को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत की थी, कि 19 सितंबर की रात 9 बजे वह और उसकी पुत्री घर पर मौजूद थी। तभी घर के सामने रहने वाले राजेश सिंह ने दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा खोला तो उसने छेड़छाड़ की।‌ विरोध किया तो आरोपी ने बेटे व कई अन्य लोगों के साथ मिलकर गाली गलौज की और पति व बेटों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...