जौनपुर, दिसम्बर 15 -- चंदवक। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पड़ोसी युवक पर छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर दोस्त के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। महिला का आरोप है कि पड़ोसी युवक उसके साथ छेड़खानी की नीयत से कपड़ा खींचने लगा। विरोध करने पर युवक ने कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मारपीट करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा महराजगंज। क्षेत्र के गोंदालपुर गांव निवासी रामरति देवी पत्नी कन्हैया लाल ने दो लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने रविवार को थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार तीन वर्ष पूर्व पूरालाल गांव में हुई फायरिंग की घटना में उनक...