कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- सैनी, संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक महिला ने अजुहा चौकी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पति की करीब आठ साल पहले मौत हो चुकी है। वह किसी तरह से अपने छोटे-छोटे तीन बच्चों की परवरिश करती है। पीड़िता की मानें तो मंगलवार की रात वह घर के बाहर चारपाई डालकर सो रही थी। इस दौरान पड़ोसी युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर आरोपी की पत्नी व बहू गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर अमादा हो गईं। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...