कानपुर, सितम्बर 14 -- कानपुर, संवाददाता। काकादेव में महिला ने पड़ोसी पर उनकी निजता भंग करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। काकादेव निवासी महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद वह बेटी के साथ रहती है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले रविशंकर ने उनकी बेडरूम की तरफ खिड़की खोल रखी है। आरोपित के परिवार के सदस्य उनके घर के अंदर देखते है और फोटो खींचते है। विरोध करने पर आरोपितों के साथ घर की महिलाएं भी गाली-गलौज करती हैं। जिसकी शिकायत काकादेव पुलिस से करने के बावजूद आरोपितों ने कमरे की तरफ सीसीटीवी कैमरा भी लगा लिया। जिसकी वजह से उनके परिवार की निजता भंग हो रही है। काकादेव थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता कि शिकायत रविशंकर, राकेश, ...