कुशीनगर, जून 26 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव अहलादपुर निवासिनी एक महिला ने नौकर पर चाय में जहर मिलाकर देने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अहलादपुर निवासिनी माधुरी राय पत्नी मुकेश राय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बेटी के साथ घर में रहती हूं। बेटा बाहर पढ़ाई करता है और पति भी काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं। सहयोग के लिए घर में एक लड़के को रखा है, जो घर के काम में हाथ बंटाता है। पिछले मंगलवार की सुबह घर का काम पूरा करके बरामदे में बैठी थी तो कि लड़के ने चाय लाकर मुझे पीने के लिए दिया। चाय थोड़ी पीने पर उसमें से काफी दुर्गंध आ रही थी। चाय पीने के तुरंत बाद मुझे चक्कर आने लगा और साथ में उल्टी भी होने लगी। ऐसी स्थिति में अगल-बगल ...