बदायूं, अप्रैल 14 -- कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव खेड़ा बुजुर्ग की रहने वाली पारूल ने पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ले के ही कुछ लोगों से उसके परिजनों ने मारपीट की और धमकी दी। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया कि 11 अप्रैल को सुबह आठ बजे मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और परिजनों के साथ मिलकर नाली पर लगे लोहे के जाल को लेकर गालीगलौज शुरू कर दी। नाली में मांस और हड्डियां फेंके जाने से गंदगी फैल रही थी, इसलिए उन्होंने वहां जाल लगवाया था। इसी बात को लेकर व्यक्ति विवाद कर रहा है और झूठे मुकदमों व हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह दलित समाज से हैं और उन्होंने प्रेम विवाह किया है, जिससे मोहल्ले का व्यक्ति नाराज रहता है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।...