महाराजगंज, जुलाई 8 -- फरेंदा। फरेंदा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि सात फरवरी को उसके मोबाइल पर काल आया था कि उसकी बेटी एक चौराहे पर अचेत पड़ी है। सूचना पर वह अपनी बेटी को घर लाई। घर लाने पर पता चला कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ एक होटल में दुराचार करता था। कई लोगों के साथ उसके संबंध बनवाए और वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देते थे। महिला के अनुसार उसने पुलिस को तहरीर दी है, जबकि पुलिस इस मामले में अनभिज्ञता जता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...