जमुई, जून 16 -- गिद्धौर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के पूर्वी कोल्हुआ गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता पूनम देवी ने अपने ननदोसी घनश्याम साव पर गंभीर आरोप लगाया है। जिसे लेकर पूनम देवी ने गिद्धौर थाने में उक्त मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है। पूनम देवी ने अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि वे अपने पति के साथ खेत से मूंग तोड़कर लौट रही थी। रास्ते में शराब के नशे में धुत घनश्याम साव ने पहले मेरे पति पर हमला किया एवं उन्हें करीब सौ फीट तक घसीटते हुए घर के अंदर ले गया। जहां मेरी ननद सविता देवी, ममता देवी और सास जनकवा देवी ने मिलकर मेरे पति की पिटाई कर दी। जब मैं अपने पति को बचाने गई तो घनश्याम ने मुझे जमीन पर पटक दिया। जिससे मैं भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान उनलोगों ने मेरे साथ गलत नियत से छेड़छाड भी किया।...