लखीमपुरखीरी, मार्च 11 -- क्षेत्र की एक महिला ने अपने चचिया ससुर और देवर पर मारपीट करने और जान से मारने का खतरा बताते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजागंज निवासी विकास मिश्र की पत्नी अर्चना मिश्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके चचिया ससुर संजय मिश्रा और देवर वैभव मिश्रा दो साल से उसे परेशान करते हुये बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके साथ उसके और उसके पति के साथ गाली गलौज कर मारापीटा। महिला का कहना है कि उक्त लोगों से उसके परिवार को जान का खतरा बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...