उरई, मई 25 -- उरई। रेढर थाना क्षेत्र के ग्राम कुठोन्दा निवासी अर्चना पाल पत्नी स्वर्गीय चंद्र भूषण पाल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पति चंद्रभूषण पंजाब- लुधियाना में पानी पुरी का काम करते थे। वह बीती 3 मार्च 2025 को दो लोगों के साथ काम करने गया था। जिसके चलते उन लोगों ने शराब पीकर उसके पति की गला दबाकर हत्या कर दी और बिना पोस्टमार्टम कराए उसको बीती 5 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे घर लेकर आए। महिला ने अपने पति को मृत पाकर रोना शुरू कर दिया। इसके बाद दो-तीन दिन पूर्व उसके पति से उसकी बात हुई थी। उसने उल्लेख किया कि उक्त घटना के संबंध में उसने थाना प्रभारी को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिससे तंग आकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर...