संभल, फरवरी 16 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में थाना बिसौली क्षेत्र से आई एक महिला के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जनपद बदायूं के थाना बिसौली क्षेत्र की एक महिला 14 फरवरी को अपने पति व बच्चों के साथ के साथ कोतवाली के एक गांव में अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। महिला ने बताया कि वह रात आठ बजे करीब खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान वहां गांव के चार आए और उसे पकड़ लिए। इसके बाद सभी ने दुष्कर्म किया। जबकि दो युवक वहां रखवाली कर रहे थे। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि पुराना विवाद है और दोनों पक्षों में मुकदमेबाजी चल रही है। मामले की जांच करके कार्रवा...