संभल, जून 21 -- थाना क्षेत्र के गांव मलुआ के घेर भिरावटी की रहने वाली एक महिला ने अपने देवर पर जबरन जमीन कब्जाने और दीवार गिराने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने धनारी थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, गोमती देवी पत्नी सोनपाल सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके देवर ने उनके पुत्र से गांव में स्थित वसीयत की जमीन का सौदा किया था। आरोप है कि सौदे के तहत पूरी रकम अदा किए बिना ही आधी राशि देकर पूरी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। गोमती देवी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे उनके देवर द्वारा उनकी दीवार को गिरा दिया गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया और पूछताछ की तो आरोपी ने कथित रूप से यह कहते हुए विवाद किया कि "सारी जमीन हमने खरीद ली है।" इसके बाद उ...