बदायूं, अगस्त 3 -- दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौस नगर में रहने वाली एक महिला ने अपने देवर पर कमरे में तेजाब स्प्रे करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसका देवर मकान हड़पने की नीयत से उसे घर से निकालना साजिश कर रहा है। मोहल्ले की रहने वाली हेमा भारद्वाज ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति की मौत करीब पांच साल पहले हो चुकी है। तब से वह अपने मकान में बच्चों के साथ रह रही हैं। महिला का आरोप है कि उसका देवर लगातार उन्हें परेशान कर रहा है और इसी कड़ी में हाल ही में उसने कमरे में घुसकर तेजाब का स्प्रे कर दिया, जिससे उनकी जान को खतरा हुआ। हेमा भारद्वाज ने बताया कि उनके बच्चे बाहर पढ़ाई कर रहे हैं और वह अकेली मकान में रहती हैं। उन्होंने एसएसपी से मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि उन...