संभल, मई 14 -- थाना बनियाठेर के गांव देवरखेड़ा में युवक ने अपने भाभी के साथ मारपीट कर दी। भाभी ने देवर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव देवरखेड़ा निवासी महरूलनिशा पत्नी अबरार ने बताया कि वह 11 मई की रात दस बजे अपने घर में अकेली बैठी हुई थी। इसी दौरान उसका चचेरा देवर फुरकान अंदर घुस आया और गाली गलौज करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो फुरकान ने उसके साथ मारपीट कर दी। शोर होने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए तो फुरकान जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां चला गया। महिला ने थाने में आरोपी देवर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर देवर फुरकान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...