देहरादून, अक्टूबर 25 -- हरिद्वार। ज्वालापुर में एक महिला ने अपने देवर, देवरानी और सास पर सामान चोरी कर संपत्ति पर कब्जा और मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खन्ना नगर निवासी रुकमणि पालीवाल ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके देवर नितिन पालीवाल, देवरानी छाया पालीवाल और सास प्रेमलता पालीवाल ने उसके निजी कमरों पर कब्जा कर कीमती सामान चोरी कर लिया है। वह पिछले डेढ़ साल से ज्वालापुर में अपने पति और बेटे के साथ किराये के मकान में रह रही हैं। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ बार बार झगड़ा और मारपीट की। खन्ना नगर स्थित अपने हिस्से के मकान के पिछले दो कमरों में उसने कीमती सामान रखा था। इनमें शादी के दौरान माइके और संसुराल से प्राप्त जेवरात और घर का अन्य सामान रखा था। बीती 04 अगस...