मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसने आरोपी को पैसे उधार दिए थे और मांगने पर उसने अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी को दिए गए शिकायत पत्र में महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में मुगलपुरा के रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक का आना-जाना था। इस दौरान पीड़िता की युवक से जान पहचान हो गई थी। इस दौरान आरोपी युवक ने पीड़िता से एक लाख 50 हजार रुपये उधार ले लिए। पीड़िता का आरोप है कि एक दिन उसका पति घर से बाहर गया हुआ था। इसी बीच आरोपी युवक आया। पीड़िता ने कहा कि मेरे पैसे वापस दे दो। इस दौरान आरोपी ने उसे अकेला देखकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो खींच ली। रुपये मांगने पर अश्लील फोटो वाय...