बिजनौर, अप्रैल 28 -- एक महिला ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर धमकाने , फिरौती मांगने तथा अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर नांगल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। नांगल थाना क्षेत्र के ग्राम सबलपुर बींतरा की निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है कि गांव का ही दूसरे पक्ष का व्यक्ति एक दिन उसे जान से मारने की धमकी देने लगा तथा पांच लाख रूपये की फिरौती मांगने लगा। वो घबराकर अपने पुत्र को तलाश करने कमरे में गयी , तो आरोपी कमरे में घुस गया तथा अश्लील हरकतें करने लगा। उसने रोते हुए पड़ोसियों को बुलाने की कोशिश की , तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि बार - बार उससे 5 लाख रूपये की फिरौती की मांग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने नांगल पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये थे। नांगल पुलिस ने आरोपी...