रुद्रपुर, फरवरी 11 -- काशीपुर, संवाददाता। एक महिला ने दूसरी महिला पर उसको धक्का देकर हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जीत कॉलोनी महेशपुर निवासी ज्योति कश्यप पत्नी रवि कश्यप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 30 जनवरी की सुबह वह अपने मकान के गेट पर खड़ी थी। इस दौरान बड़े गुरुद्वारा के पास निवासी संतोष देवी पत्नी तीरथ निवासी उसके पास आई और उसको रंजिश के चलते गड्ढे में धक्का दे दिया। जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। इसके अलावा आरोपी जाते-जाते भी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपो की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...