नोएडा, फरवरी 17 -- - केस से बचने की एवज में महिला ने युवक से मांगे 40 हजार रुपये - सेक्टर-34 स्थित बस स्टैंड के निकट ठेला लगाने को किया था संपर्क - पीड़ित ने थाना सेक्टर-24 में महिला के खिलाफ दर्ज कराया केस नोएडा, संवाददाता। थाना सेक्टर-24 में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है कि एक महिला ने फल की ठेली न लगने देने पर दुष्कर्म के झूठे आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दी। यही नहीं महिला ने केस से बचने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता का दावा है कि महिला पूर्व में भी कई लोगों पर झूठे आरोप लगाकर अवैध वसूली कर चुकी है। गिझौड़ गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-34 बस स्टैंड के निकट फल मार्केट के सभी फल विक्रेताओं की सहमति से फलों की ठेली लगवाने व यातायात की व्यवस्था देखते हैं। 28 जनवरी को एक महिला उनसे मिली। उसने...