गिरडीह, जुलाई 28 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के एक गांव की महिला ने भरकट्टा ओपी में आवेदन देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को मैं अपने धान खेत की रोपाई कर शाम लगभग 6 बजे खेत से वापस घर जा रही थी तभी तोतो प्रसाद वर्मा ने कहा कि शाम हो रही है तुम हमारी गाड़ी पर बैठ जाओ। हम घर छोड़ देंगे। मुझे लगा जान-पहचान का है घर छोड़ देगा। इस वजह से में उसके मोटरसाइकिल में बैठ गई। घर जाने के रास्ते में जंगल में उसने मोटरसाइकिल रोक दी और मेरे साथ जोर-जबर्दस्ती करते हुए सम्बन्ध बनाने लगा। हो- हल्ला करने पर कहने लगा इसी जंगल में जान से मार देंगे। शारीरिक संबंध बनाने के बाद वह मुझे उसी जंगल में छोड़ कर भाग गया। महिला के आवेदन पर ओपी प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज कर दिया परन्तु आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गि...