रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- खटीमा। खेतलसंडा निवासी एक महिला ने मंगलसूत्र गुम की तहरीर पुलिस को सौंप कार्यवाही की मांग की है। मंगलवार को कोतवाली खटीमा में दी तहरीर में गौरी ने कहा कि वह सोमवार शाम को बनबसा से खटीमा मैजिक से लौट रही थी कि सब्जी मंडी में कहीं उसका मंगलसूत्र गिर गया है। जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला। महिला ने पुलिस से मंगलसूत्र की खोजबीन करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...