हाथरस, मई 31 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता समस्या का समाधान नहीं होने पर मुख्यमंत्री के आवास पर बच्चों सहित धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए एसडीएम को सौंपे पत्र में पूनम देवी पत्नी स्व मुकेश कुमार निवासी नगला सकत ने कहा है कि मेरी कृषि भूमि जमीन स्थित मौजा नगला सकत सिकन्द्राराऊ की कृषि भूमि पर प्रार्थीया के जेठ प्रदीप कुमार पुत्र स्व० राजवीर सिंह अवैध कब्जा कर रहे है। वहीं प्रार्थीया को अपनी कृषि भूमि को जोतने वोने नहीं दे रहे है प्रार्थीया अकेली विधवा महिला है प्रार्थीया के नावालिग दो बच्चे है जिन्हें लेकर प्रार्थीया वाहर रहकर मजदूरी करके अपना व अपने नावालिग बच्चो का भरण पोषण कर रही है। मैंने अपनी कृषि भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने हेतु उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उनके द्वारा स्वंय संज्ञान लेकर एक टीम हल्का लेखप...