सिद्धार्थ, अक्टूबर 31 -- बांसी(सिद्धार्थनगर)। हिन्दुस्तान संवाद बांसी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव के पूरब सूखे पोखरे के पास बुधवार की रात पॉलीथिन में भरकर फेंका गया एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की मां ने पुलिस को तहरीर देकर प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। बांसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के कुछ लोग बुधवार की रात में पोखरे की तरफ गए थे। उन्होंने सूखे पोखरे में पॉलीथिन में लपेटकर फेंका गया एक नवजात का शव देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान गांव की एक महिला भी पहुंची। उसके पति की काफी पहले मौत हो चुकी है। वह रोते हुए वहां से लौट गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर नवजा...