फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। 21 वर्षीय एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने में मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भूदत कॉलोनी के मनीष मंगला की बेटी खुशी मंगला ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी गांव शाहुपुरा निवासी सौरभ भारद्वाज के साथ हुई थी। आरोप हैं की शादी के बाद से ही उसका पति सौरव सास कमलेश, सुसर कन्हैयालाल उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं, और उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में पीड़िता के बयान पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...