सासाराम, जून 9 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव निवासी रिंकी देवी ने अपने पति के विरुद्ध मारपीट कर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि धर्मागतपुर गांव निवासी श्रवण प्रसाद की पत्नी रिंकी देवी ने अपने पति के विरुद्ध केस दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे पति श्रवण कुमार द्वारा आये दिन मेरे चरित्र पर लांछन लगाकर मारपीट किया जाता है। मेरे भरण-पोषण के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नही किया गया है। उसने अपने पति का ही किसी अन्य महिला का संबंध होने की बात बताते हुए मारपीट का आरोप लगाया है। रिंकी की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। तब से लेकर वह तीन बच्चे की मां है। वह थाने में प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...