समस्तीपुर, जुलाई 12 -- चकमेहसी। थानांतर्गत हजपुरवा पंचायत के वार्ड 9 बख्तियारपुर गांव की एक महिला ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उसने पड़ोसियों पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। पीड़िता सुरेश सहनी की पत्नी रानी देवी ने आवेदन में बताया कि आरोपी उसके घर के सामने झोपड़ी बना रहे थे। इससे रोकने पर उक्त लोगों ने अर्द्धनग्न कर मारपीट की। पिटाई से महिला का बायें हाथ की उंगली टूटने की बात बताई गई है। महिला ने बताया कि उसको बचाने आने के क्रम में उसके ससुर, गोतनी की भी उक्त लोगों ने पिटाई कर दी। सभी का इलाज सीएससी कल्याणपुर में कराया गया। मामले में महिला ने पड़ोसी लक्ष्मण सहनी, मुकेश सहनी, हरिलाल सहनी व सूर्यभानु कुमार को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर एसआई अन्...