लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर उसे तीन तलाक देने और उससे मारपीट करने का का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे में रहने वाली रोशनी बानो पत्नी असलम ने थाना मैलानी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका पति असलम जो दिल्ली में रहकर काम करता है। दिल्ली से बापस घर आने पर उससे मारपीट करता है और उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी देता है। इसके अलावा रविवार को उसने उसे तीन बार तलाक कहकर उससे तलाक ले लिया है। जबकि उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने रोशनी बानो की तहरीर पर मुस्लिम महिला विवाह पर सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़ित महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...