उरई, दिसम्बर 5 -- उरई। कुठौंद थाना के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। बताया पति की मृत्यु 1 वर्ष पूर्व हो चुकी है। गांव का ही युवक तीन अन्य साथियों के साथ घर में घुस आया और मारपीट करने लगा। एक साथी ने तमंचा लगाकर बेटी को पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगे। जब शोर मचाया तो पास पड़ोस के लोगों को आता देख दबंग चले गए। इसको लेकर उसने थाना पुलिस को अपनी आपबीती बताई, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। उसने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार मांग की है कि मामले की जांच पड़ताल करवा कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिसको लेकर वह दोबारा ऐसी हरकत ना कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...