नई दिल्ली, जून 12 -- दफ्तर में काम के साथ-साथ मजाक-मस्ती का माहौल बनाए रखने के लिए कई बार लोग प्रैंक का सहारा लेते है। यह आम बात भी है। हालांकि दक्षिण कोरिया में एक महिला को एक प्रैंक बेहद भारी पड़ गया। महिला ने मजाक-मजाक में अपने एक पुरुष सहकर्मी की पैंट खींच दी थी। यह मामला अदालत तक पहुंच गया और कोर्ट ने उसे 2.8 मिलियन वॉन यानी लगभग 2,000 डॉलर रुपए हर्जाना भरने की सजा सुनाई है। कोरिया के गैंगवॉन प्रांत की एक अदालत ने फैसला सुनाया कि कलीग की पैंट उतारते समय गलती से उसका अंडरवियर भी उतर गया था और इसीलिए यह मामला यौन उत्पीड़न के अधीन माना जाएगा। कोरिया हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुन्चियन कोर्ट ने महिला को 2,000 डॉलर का जुर्माना भरने के अलावा यौन हिंसा के रोकथाम पर आठ घंटे के क्लास को पूरा करने का आदेश भी दिया। क्या था प्रैंक? रिपोर्ट...