उरई, नवम्बर 30 -- कोंच। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर कुंडी खटखटाकर घर में घुसकर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए रविवार को पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना बीते शनिवार देर रात करीब 11:00 की है, जब वो अपने बच्चों के साथ घर पर सो रही थी, तभी गांव के ही तीन लोग आए और कुंडी खटखटाना लगे। वही द्वारा दरवाजा खोलने पर मेरे साथ तीनों लोगों ने अश्लील हरकतें की वहीं महिला ने आगे बताया कि उक्त तीनों लोग अपराधी और बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं, फिलहाल मामले में महिला ने पुलिस से शिकायत कर तीनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...