गोंडा, नवम्बर 7 -- गोंडा। शहर में मिश्रौलिया ओवरब्रिज के पास निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की मध्यरात्रि को स्तुति त्रिपाठी ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। इनमें दो बेटे व एक बेटी हैं। महिला चिकित्सक डॉ. एस कुमार ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ्य हैं। वजन थोड़ा कम होने से आब्जर्वेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि एक बेटे का वजन 1.8, दूसरे बेटे 1.7 और बेटी का वजन 1.65 किलो है। वहीं, सिविल लाइन क्षेत्र के जेल रोड निवासी गणेश दत्त त्रिपाठी का परिवार एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने से परिजन खुशी से झूमते नजर आए। परिजनों ने कहा कि यह ईश्वर को सबसे बड़ी कृपा है कि एक साथ तीन बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित पैदा हुए हैं। तीन बच्चों के पिता बनने पर अभिनेष दत्त त्रिपाठी ने स्टाफ केा धन्यवाद दिया है। परिजनों ने खुशी जताते हुए सभी अस्पताल कर्मियों को मिठाई ...