बिजनौर, नवम्बर 15 -- चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान महिला यात्री ने प्रसव पीड़ा होने पर महिला सहयात्रियों की सहायता से एक बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा को नगीना स्टेशन पर उतार लिया गया, जिसको एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दोनों स्वास्थ्य है। जानकारी के अनुसार गर्भवती रामाश्री पत्नी सशील कुमार निवासी ग्राम इलासपुर फरीदापुर जिला हरदोई शुक्रवार रात चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12232 से चंडीगढ़ से अपने पति के साथ सवार हुई थी। उसके पास जनरल कोच का टिकट था, लेकिन महिला एसी कोच में सवार थी। नजीबाबाद के बाद अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई, जिस पर ट्रेन के डिब्बे में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी दौरान कुछ महिला सहयात्रियो ने मिलकर रामाश्री की प्रसव ...