कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाने के सैयद सरावां गांव के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद घटना की जानकरी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी बदहवाश हालत में रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरीदपुर सुलेम गांव निवासी विनोद कुमार मजदूरी करता है। उसकी 28 वर्षीया पत्नी सोनी देवी बच्चों के साथ घर पर थी। गुरुवार सुबह विनोद मजदूरी के लिए पिपरी थाने के रेही गांव गया था। परिजनों के अनुसार इसी दौरान घरेलू मामले को लेकर ससुर और देवरानी से कहासुनी के बाद सोनी देवी घर से निकली थी। घरेलू कलह से नाराज होकर उसने सैयद सरावां ...