पीलीभीत, फरवरी 14 -- घुंघचाई की रहने वाली महिला ने बताया वह तीन माह की गर्भवती थी। आरोप है कि उसकी जेठानी ने दस फरवरी की शाम को अपशब्द कहें और विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गई। पेट पर लात लगने से गर्भवती की हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे महिला का गर्भपात हो गया। मामले की तहरीर थाने में दी गई है। पेट में लात मारने से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...