रामपुर, नवम्बर 13 -- मामूली बात पर सास से हुई कहासुनी के बाद महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने महिला को नगर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब महिला की हालत में सुधार बताया गया है। मामला चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। बताते हैं कि किसी बात को लेकर सास-बहू में अनबन हो गई। सास से विवाद इतना बढ़ गया कि बहू ने घर में रखे किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में महिला को नगर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, किसी ने मामले की सूचना डॉयल 112 पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही 112 सहित चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अभी मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। उधर, महिला का उपचार जारी है। अब महिला की हालत में सुधार बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...