बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार रात को वह खेत पर अपने ससुर को टार्च देने के लिए जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में तीन लोग उन्हें मिल गए और अकेला देखकर उन्होंने महिला के साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर निकटवर्ती खेत में पानी लगा रहे उनके ससुर व सास वहां आ गईं। जिन्होंने उसे आरोपियों से बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसके सास-ससुर के साथ मारपीट करते हुए गालियां दीं। साथ ही आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत पर आरोपी पप्पू सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...