पाकुड़, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के चीलगांव निवासी मरियम सोरेन ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर गांव के ही होरेन मरांडी के खिलाफ छेड़खानी करने तथा उसके पति को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 28 जून को सुबह पांच बजे सो कर उठी तो देखा कि उसका पति माइकोल हेम्ब्रम घर पर नहीं है। दोपहर एक बजे तक जब उसका पति घर नहीं आया तो वह खोजबीन शुरू की। खोजबीन करते वह गांव के बाहर सेवरीगोड़ा मैदान पहुंची तो देखा कि उसका पति गांव के ही होरेन मरांडी के साथ बैठा हुआ है। वादिनी जब अपना पति को बुलाने लगी इसी दौरान आरोपित होरेन मरांडी वादिनी का हाथ पकड़ कर अश्लील शब्द बोलते हुए छेड़खानी करने लगा। वादिनी किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर घर भाग गई। घटना के लगभग एक घंटा के बाद ग्रामीणों के द्व...