कानपुर, दिसम्बर 25 -- महिला ने छत के कुंडे में फांसी लाकर की आत्महत्या -अहमदपुर स्योंदा में हुई घटना,11 साल पहले हुई थी शादी -पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बद शव पोस्टमार्टम को भेजा फोटो 25 एकेबी परिचय-अहमदपुर स्योंदा में महिला की मौत से गमगीन परिजन। सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थानाक्षेत्र के अहमदपुर स्योंदा गांव की एक महिला ने गुरूवार दोपहर बाद संदिग्ध हालात में घर के अंदर कमरे में छत के कंुडे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने व फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नगर पंचायत रनियां से जुडे़ अहमदपुर स्योंदा गांव के रहने वाले रामराज की शादी करीब 11 साल पहले खागा फतेहपुर की रहने वाली बत्तीस साल की नीलम के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे नौ साल की अनन्या व सा...