मुरादाबाद, जुलाई 2 -- थाना क्षेत्र की रहने वाली नन्ही पत्नी इकबाल निवासी रुस्तम सराय ने बुधवार की सुबह पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही चार लोगों ने उसके खेत पर खड़े यूकेलिप्टिस के वीस पेड़ काट लिए गए। पीड़ित महिला और उसकी बेटी ने विरोध किया, तब चारों व्यक्तियों ने मिलकर मां बेटी के साथ मारपीट की। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पीड़ित महिला ने पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरन पाल का कहना है की महिला की तहरीर के आधार पर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...