पाकुड़, जून 19 -- लिट्टीपाड़ा। थाना क्षेत्र के तेसोकुंडी गांव की एक महिला ने पारिवारिक कलह से उबकर घर के अंदर पंखा के सहारे फंदे से झूलकर बुधवार शाम को आत्म हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार करमाटार पंचायत क्षेत्र के तेसोकुंडी गांव के जोगिया पहाड़िया की पत्नी सुरजी पहाड़िन 50वर्ष बुधवार को अपने सौतेला पुत्र रावते पहाड़िया से झगड़ा कर दिनभर शराब पीकर शाम के वक्त घर के अंदर पंखा मे फंदा लगाकर झूल गयी और मौत को गले लगा लिया। पति जोगिया शाम को घर वापस लोटा तो देखा कि पत्नी पंखे में झूल रही है। इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों व पुलिस को दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की घरेलु विवाद के कारण घटना घटी है। जिसका छानबीन किया जा रहा ह...