कानपुर, सितम्बर 25 -- कानपुर देहात,संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सरियापुर गांव के मजरा दामादन पुरवा में बुधवार रात में एक महिला ने घर के अंदर कमरे में छप के कुंडे में फांसी लगा ली।इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व छानबीन की। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दामादन पुरवा सरियापुर निवासी दीपू गुजरात के अहमदाबाद शहर में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी 25 साल की पत्नी दीपांजलि अपनी दादी पार्वती के साथ गांव में रह रही है । जबकि उसके पिता राम औतार परिवार के साथ दूसरे मकान में रह रहे हैं। बुधवार रात में किसी बात से नाराज होकर दीपांजलि ने घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो ...