फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- शिकोहाबाद में मलिखानपुर रोड पर कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे को लेकर आरोपी ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोपी मुकदमे को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। ममता देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी मलिखानपुर तिराहे के पास भट्टे वाली गली ने कहा कि उसका सौरभ पुत्र प्रेम शंकर से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे मुकदमा को लेकर आएदिन धमकी देता है। 13 जनवरी की रात में आरोपी उसके घर पर आया और आते ही पीड़िता के साथ मारपीट करने लगा। महिला का शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...